PM Awas Yojana New Update ! 23 अप्रैल से पहले खातो में आएगी आवास किस्त 40 हजार रूपए की ! How to PM Awas Yojana Kist date ! वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लक्ष्य पूरा करने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सख्त हो गया है। आए दिन लक्ष्य के अनुरूप प्रगति की समीक्षा की जा रही है। इसी कड़ी में बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने प्रखंड कार्यालय प्रकोष्ठ में पीएम आवास योजना के प्रगति का पंचायतवार समीक्षा की।
कर्मियों को दी चेतावनी
इस दौरान उन्होंने कार्य में शिथिल पड़े कर्मियों को कड़ी चेतावनी दी और हर हाल में प्रगति को लेकर सख्त निर्देश दिया। बैठक में बीडीओ ने आवास सहायकों को कड़े शब्दों में कहा हर हाल में 23 अप्रैल से पहले पहली व दूसरी किस्त शत प्रतिशत जारी करें, इसमें कोताही अब नहीं चलेगी। इसके साथ ही 90 प्रतिशत तीसरी किस्त जारी होनी चाहिए।
पहली और दूसरी किस्त जारी करने के निर्देश
बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में पीएम आवास योजना का लक्ष्य 522 हो गया है। कर्मियों को 23 अप्रैल से पहले हर हाल में प्रथम एवं द्वितीय किस्त का शत प्रतिशत तथा तीसरी किस्त का 90 प्रतिशत जारी करने का निर्देश दिया गया है।
इसे भी पढ़े,, मोदी सरकार बहुत काम ब्याज दर पर दें रही | जरूरतमंदों लोगो को 20 लाख रुपये तक का लोन, जानिए कैसे मिलेगा लोन
बीडीओ बताया कि लक्ष्य के अनुसार चार पंचायत क्रमशः कुकुरा, डुमरिया, सेमरी तथा बिनवलिया में कुल 60 चयनित लाभुकों को दूसरी किस्त जारी करना है। वहीं 108 लाभुकों को जिन्हें दूसरा किस्त दी जा चुकी है, उन्हें तीसरी किस्त देने के लिए निर्देश दिए गए हैं।इसके साथ ही कर्मियों को हर हाल में आवास की पूर्णता प्रतिशत बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया है। बैठक में आवास पर्यवेक्षक नितेश कुमार, धीरज कुमार, आवास सहायक कुमार शानू, परमा पासवान, तबरेज आलम, आशुतोष कुमार, आशीष कुमार, खुशबू कुमारी, पुनदेव यादव, सोनेलाल प्रसाद, राजीव रंजन, मुकेश कुमार, अविनाश कुमार आदि सभी कर्मी उपस्थित रहे।
इन लोगों को नहीं मिलेगा पीएम आवास योजना का लाभ
मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना 2025 के तहत जमा आवेदनों की जांच में 200 आवेदक पहले से पक्का मकान होने के कारण अयोग्य पाए गए। उनके आवेदन रद्द कर दिए गए हैं। 430 आवेदक आवश्यक दस्तावेज जमा नहीं कर रहे जिसके चलते उनके आवेदन भी रद्द किए जाएंगे। वर्तमान में केवल 343 आवेदन ही सही पाए गए हैं जिन पर योजना का लाभ देने की प्रक्रिया चल रही है।
पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे के लिए पात्रता
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे में भाग लेने के लिए निम्नलिखित पात्रता का होना अत्यंत आवश्यक है
इसे भी पढ़े,, पीएम आवास योजना की ग्रामीण लिस्ट हुई जारी | आवेदन करने वाले सभी लोग देखें अपना नाम
- ऐसे ग्रामीण परिवार जो कच्चे घर में या फिर टूटे-फूटे घर में रहते हैं या किसी झोंपड़ी में रहते हैं वे योजना हेतु पात्रता रखते हैं।
- आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीण परिवार जो गरीबी रेखा के नीचे आते हैं।
- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंख्यक वर्ग के नागरिक।
पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे के लिए आवेदन कैसे करें?
पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे हेतु आवेदन जमा करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से है –
- सर्वप्रथम आपको गूगल प्ले स्टोर से आवास प्लस एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है।
- इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन को खोलना है और सेल्फ सर्वे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- आगे आपको अपना आधार नंबर और अपना चालू मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
- अब मांगी गई सारी जानकारी को सही-सही भरना है।
- इसके बाद आपको अब सबमिट वाले बटन को क्लिक कर देना है।
- इस तरह से आपका दर्ज किया गया सारा डाटा सुरक्षित रूप से सरकार के पोर्टल पर पहुंच जाएगा।